भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"जेनोसाइड / अभिनव अरुण" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अभिनव अरुण |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKav...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

23:18, 18 अगस्त 2017 के समय का अवतरण

अब तक वो टहनी मेरी पहुँच से दूर है
बचपन से उचक उचक कर पकड़ना चाहा है उसे बारहा
पंजों के बल खड़े होकर
जैसे जैसे मैं बड़ा होता गया
वैसे वैसे और ऊंची होती गयी है वो टहनी
जिसपर खिलते हैं हर सिंगार के फूल
जहां होता है जुगनुओं का बसेरा
जिसपर हर रात कुछ पल सुस्ताता है चाँद
तारों की टोली के साथ
आसमान से नीचे उतर कर
और जुगनुओं को बांटता है रोशनी थोड़ी थोड़ी
झील मेरी पहुँच में रही है बचपन से
जब चाहा छप छप करता उतर पड़ा
पर झील में जाने क्यों कांपती सी दिखती है
हरसिंगार की परछाईं
हिलता सा दीखता है चाँद
और दोनों ही मेरी मुट्ठी में नहीं समाते
लगता है मुझसे बेहतर है जुगनुओं की किस्मत
अब तो हर रात जागता हूँ मैं झुरमुट में छुपकर
हर रात सोचता हूँ
अंजुली में भर लूं टटके खिले हर सिंगार
कुतर लूं चाँद का एक टुकडा अपने दूध के दांतों से
कुछ जुगनुओं को बंद कर लूं पारदर्शी शीशी में
पर हर सुबह नींद खुलती है अधूरे ख़ाब के साथ
बढ़ जाती है मेरी मुट्ठी की प्रतीक्षा
थोड़ी और छोटी हो जाती है हथेली पर उगी भाग्य रेखा
हर सुबह जाने क्यों मुझपर हंसता सा दीखता है
मेरे आँगन का ठूँठ