भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"बेसाख़ता सी एक हँसी / स्मिता सिन्हा" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=स्मिता सिन्हा |अनुवादक= |संग्रह= }} {...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

14:25, 23 अगस्त 2017 के समय का अवतरण

मैं अक्सर लिख आती हूँ
बेसाख़ता सी एक हंसी
हर उस जगह
जहाँ लिखनी होती है मुझे उदासी
लिख देती हूँ
गम्भीरता की जगह
एक अल्हड़ सी बेफिक्री
और आँखों के खारे पानी की जगह
ढेर सारी बारिश की बूँदे

मैं लिख देती हूँ
खूब खूब बातें
उन भयंकर खामोशी वाले दिनों में भी
हरी हरी कोंपलें
उन सख्त बंजर वाले दिनों में भी
नहीं पसंद मुझे
घर की दहलीज़ को लिखना
मैं लिखती हूँ तो बस
आकाश का खुलापन
उसका असीमित विस्तार
बादल पक्षी पेड़ पहाड़
और रंगीन तितलियों का
दूर तक पीछा करते
इंद्रधनुष से रंगीन सपने

हाँ मैं अक्सर लिख कर छुपा आती हूँ
इस शहर की भीड़ में अपना अकेलापन
यकीन मानो
एक इकहरे से जीवन के भी
कई कई अर्थ हो सकते हैं
वो अलग बात है कि
आज तक मैं खुद नहीं समझ पायी
मुक्ति की चाह
और चाह से मुक्ति के बीच का फ़र्क...