भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"कामना / संजीव कुमार" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=संजीव कुमार |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

16:03, 23 अगस्त 2017 के समय का अवतरण

आगे बढ़कर सबसे मिलकर
दीप जलायें जन के पथ पर,
छायामय हो मार्ग हमारा
हम हों विश्वबोध के रथ पर।

नवयुग का आनंद उठायें
दीन हीन को भूल न जायें
हटे अंधेरा जग से मन से
सब मिलकर ही दीप जलायें।

विश्वग्राम में सुख की धारा
नित्य नई चीजों में संचित,
मानव का धन केवल मानव
सच से कभी न हों हम वंचित।

दीप उठाये लघुतम कर हो
भावी का पथ आलोकित हो
लिए आत्मा करुणा का धन
सबके हित पर ही मोहित हो।