"माँ के लिए / संजीव कुमार" के अवतरणों में अंतर
Sharda suman (चर्चा | योगदान) ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=संजीव कुमार |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
16:11, 23 अगस्त 2017 के समय का अवतरण
वह जो
बहता है खून बनकर
सिर उठाता है विचार की तरह
धरता है पग विश्वास की दृढ़ता से
दुर्जन के मन के भय की तरह
टोकता है अनजाने पथ पर निरंतर
वही है
जिसे आश्वस्ति की बूंदो के साथ
तुम्हारी छाती से लगकर
मिलाया था तुम्हारे ही खून में।
मां
जीवन की अलक्ष्य दृष्टि
प्रकृति के उद्दाम वेग की धारा में
बहती जाती है बहती जाती है
मन लेकिन तुम्हारी गोद में बैठा हुआ
आज भी टटोलता रहता है
उष्ण वक्ष और थपकते हाथ को
कि नींद आये लेकिन
गर्म जिस्म की संवेदना खोये नहीं
तुम्हारी संतति
आज भी उसी क्षमाशील परिचय
की मोहताज है मां।
जिन हाथों में
रखा तुमने बने वे भी सम्बल
और वे भी जिन्हें जना तुमने
ऋण उतारने की मेहनत करते हुये
तुम्हारे गीत दोहराये जाते हैं
तुम्हारे दूध ने फिर एक रूप पाया है
मैं उसे सौंप रहा हूं
आश्वस्ति, कल्पना और सुख का
तुम्हारा बांटा गया प्रसाद
एक और मा के
धारोष्ण, ताजे टटके दूध के साथ।