भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"सच / तुम्हारे लिए / मधुप मोहता" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मधुप मोहता |अनुवादक= |संग्रह=तुम्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
14:16, 9 अक्टूबर 2017 के समय का अवतरण
तू मेरा सच तो है,
यक़ीन नहीं।
कितने मासूम अँधेरों में तलाशा था तुझे
कितने संगीन उजालों में तुझे पाया है।
कितना चाहा था कोई रिश्ता निभाऊँ तुझसे
और जाना कि तेरा अक़्स भी पराया है
स्याह रातों के कमज़ोर, तल्ख़ लम्हों में
बारहा तेरी याद आई है।
ये तेरे होंठ, तेरी ज़ल्फ़ें, ये तेरी बाँहें
ये तू नहीं, तेरी परछाईं है।
कभी ख़्वाबों में, तसव्वुर में कभी
कितना चाहा है, चलूँ हाथ थामकर तेरा
उफ़ुक़ के पार, कहीं दूर, बहुत दूर कहीं
नींद से जाग गया हूँ और ये पाया है,
मेरे पाँवों तले ज़मीन नहीं।
तू मेरा सच तो है,
यक़ीन नहीं।