भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"लफ़्ज़ / तुम्हारे लिए / मधुप मोहता" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मधुप मोहता |अनुवादक= |संग्रह=तुम्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
14:18, 9 अक्टूबर 2017 के समय का अवतरण
तेरी जु़ल्फ़ों के पेचो-ख़म में जो उलझकर खो गए थे
तेरी आँखों की नर्म झीलों में डूब मदहोश हो गए थे,
तेरे लबों पर मचल-मचलकर ख़ामोशियों में सो गए थे
तेरे बदन की महकती ख़ुशबू ने उनको आज़ाद कर दिया है,
जो लफ़्ज़ तुझ को छू के आए हैं, मेरे हैं
चलो इन्हें नज़्म में पिरो दें, फिर सजाएँ
खिज़ाँ की ख़ामोश वादियों को फिर बसाएँ
दिल के वीराने में सोयी यादों को फिर जगाएँ
तेरे ग़म को फिर भुलाएँ,
तेरे ख़्वाबों को चुराएँ।