भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"गुमान / तुम्हारे लिए / मधुप मोहता" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मधुप मोहता |अनुवादक= |संग्रह=तुम्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

14:22, 9 अक्टूबर 2017 के समय का अवतरण

ये दिलफ़रेबी के सामान सारे
जो ले के नज़दीक आए हो तुम
ये झूठे सपने, वफ़ाएँ झूठी
ये लब, ये गेसू, अदाएँ झूठी,
ये झूठी क़समें, हसीं इशारे
ये मीठी बातें, ये ख़्वाब सारे
ये सच नहीं हैं, ये जानता हूँू
तेरे इरादे भी पहचानता हूँ,
मेरे तसव्वुर में हर अक़्स तेरा
शीशा-ऐ-दिल पर हर रक़्स तेरा।
जुनूँ की हद से गुज़र चुका है
गुमान तेरा ठहर चुका है।
कि दिल की धड़कन के साथ तू अब
यादों में मेरी, साथ चल रहा है
मुझे यक़ीं है कि तू जानता है
अब ये मंज़र बदल रहा है,
तू जानता है नींदों में तेरी
ख्वाब मेरा मचल रहा है।