भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"सरगम / प्रीति समकित सुराना" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रीति समकित सुराना |अनुवादक= |सं...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

14:21, 29 अक्टूबर 2017 के समय का अवतरण

तेरे गीतों की लय में बँधी
मेरी साँसों की है सरगम ,
तू ही है हमराज़ मेरा
तू ही है मेरा हमदम।

तेरे हाथों में था हाथ मेरा
जीवन एक पल को था ठहरा
कुछ बोली अबोली बातों का
हुआ है मन पर असर गहरा
उन बातों के कर लेखे जोखे
कितनी खुशियाँ थे कितने गम
तेरे गीतों की लय में बँधी...

जब तू मुझको छोड़ गया
न शाम हुई न रात ढली
न नींद रही न कोई सपना
रही सूनी यादों की गली
कठिन था बहुत ही समझाना
विचलित था विरहन का मन
तेरे गीतों की लय में बँधी...

बीते लम्हों की बात न कर
जो छूट गया उसे याद न कर
पल पल जो हमने साथ जीया
हर पल को कर दे तू अमर
लिख दे कोई ऐसा गीत नया
कर दें सबकी आँखें जो नम
तेरे गीतों की लय में बँधी...