भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"क्या हुआ इरशाद भाई / जय चक्रवर्ती" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=जय चक्रवर्ती |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

16:52, 29 अक्टूबर 2017 के समय का अवतरण

क्या हुआ इरशाद भाई!

न तो कोई फोन न कोई खबर
जा बसे हो आज कल जाने किधर
शहर है यूँ तो हमारा एक ही –
पर महीनों तक नहीं मिलती नज़र

कर रहे हो क्या कमाई?

जी सकें संसार मे इस आस मे
काम पहले भी बहुत थे पास मे
हों थकाने लाख चेहरों पर मगर-
दीखते थे हम सदा उल्लास मे

आज क्यों पल-पल जम्हाई?

काटते थे शाम हम होकर इकट्ठे
बाँटते थे दर्द मीठे और खट्टे
ज़िंदगी की दौड़ मे सब खो गए अब–
मुलाकातें, बैठकें, वो हँसी–ठट्ठे

वक़्त कितना है कसाई!