भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"आज सुबह ही / कुमार रवींद्र" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कुमार रवींद्र |अनुवादक= |संग्रह=आ...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

21:37, 29 अक्टूबर 2017 के समय का अवतरण

आज सुबह ही तो
वसंत को
देखा हमने नदी किनारे
 
हाँ, सजनी
वह खुली धूप में खेल रहा था
हमें याद है
बरसों पहले
तुमने उसको चोर कहा था
 
यह सच
उसने ही चुराये थे
सारे ही सुख-चैन हमारे
 
आँगन में वह
घुस आया था चोरी-चोरी
पैठ गया था
हम दोनों के सीने में
करके बरजोरी
 
कनखी-कनखी
तुमने पहले
नेह-मंत्र थे तभी उचारे
 
रेती पर उसने
गुलाब की सेज बिछाई
देख हमारी बूढ़ी साँसें
हँसा ठठाकर वह हरजाई
 
हम क्या करते
देख चुके थे
ताल-नदी को होते खारे