भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"रँग गुलाल के / कुमार रवींद्र" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कुमार रवींद्र |अनुवादक= |संग्रह=आ...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
11:23, 30 अक्टूबर 2017 के समय का अवतरण
रँग गुलाल के
गाल तुम्हारे
और उँगलियाँ इन्द्रधनुष हो गईं हमारी
फागुन-आये
बरस-दर-बरस यह ही होता
उमग-उमग पड़ता सीने में
रँग का सोता
और वहीं से
फूट निकलती
अनबूझे गीतों की, सजनी, नदी कुँवारी
दरस-परस की
यह अनहोनी घटना ही तो
याद हमें आती रह-रहकर
हर दिन, मीतो
एक देवता
बिना देह का
भर देता है खुशबू से हर छुवन तुम्हारी
फाग और रसिया की तानें
बजतीं भीतर
देह हमारी हो जाती
रंगों का निर्झर
उभ-चूभ उसमें
हम होते
मीठी लगतीं वे साँसें भी जो हैं खारी