भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"मधुमास की पगडंडियाँ / कुमार रवींद्र" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कुमार रवींद्र |अनुवादक= |संग्रह=आ...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
11:23, 30 अक्टूबर 2017 के समय का अवतरण
दिन हुए
मधुमास की पगडंडियाँ हैं
धूप आई है सुनहरी
और तुम भी
खिला पहला
रात चंपा का कुसुम भी
हर तरफ
मीठी छुवन के ही ठियाँ हैं
रहा सपनों की गली में
रात सूरज
रच रहा वह आइने में
नये अचरज
वहीं तो, सजनी
तुम्हारी कनखियाँ हैं
कल हवा में बर्फ थी
वह गल चुकी है
रौशनी के घाट पर
साँसें रुकी हैं
देह में फिरती
सुनहरी तितलियाँ हैं
तुम बहीं
हम भी बहें हैं सँग तुम्हारे
सुनो, रितु के
पर्व सारे हैं कुँवारे
हम लगाते
नेह-जल में डुबकियाँ हैं