भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"हम वसंत बन कर / कुमार रवींद्र" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कुमार रवींद्र |अनुवादक= |संग्रह=आ...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

11:38, 30 अक्टूबर 2017 के समय का अवतरण

अगले बरस
आयेंगे, सजनी, हम वसंत बनकर
 
टहनी-टहनी
फूलों का अध्याय लिखेंगे
पहली छुवन खुशबुओं की
हम तुमको देंगे
 
होने नहीं
तुम्हें देंगे बेमौसम ही पतझर
 
बिखर हवा में
हम फागुन की साँस बनेंगे
देह तुम्हारी
फिर मिठास से, सखी, भरेंगे
 
गायेगा फिर
राग फागुनी अपना पूरा घर
 
दिन गुलाल के आयेंगे
वे हमें भरेंगे
आँगन के तुलसीचौरे पर
धूप धरेंगे
 
हमको छूकर
तुम जपना, सजनी, ढाई आखर