भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"रहे मन वही उत्सवी / कुमार रवींद्र" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कुमार रवींद्र |अनुवादक= |संग्रह=आ...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
11:49, 30 अक्टूबर 2017 के समय का अवतरण
चेहरा बदला
किंतु रहे मन वही उत्सवी
सखी, हमारे
हमने बाँची हैं कविताएँ
कितनी ही उगते सूरज की
ग़ज़लें लिखीं रात पूनो की
कनखी के मीठे अचरज की
किसिम-किसिम की
ऋतुएँ साधीं
देह-राग के बोल उचारे
झुर्री-झुर्री गलों पर
उग आये हैं मकड़ी के जाले
रहीं हमारी साँसें देतीं
इन्द्रधनुष के किंतु हवाले
नेह-कुंड
भीतर के हमने
होने दिये नहीं हैं खारे
पतझर में भी रहें फागुनी
प्रभु से, सजनी, यही प्रार्थना
बसा हुआ जो देवा अंदर
होने पावे नहीं अनमना
एक नया
सूर्योदय होवें
जब पहुँचे हम चिता-दुआरे