भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"पूरा घर रोमांस हुआ / कुमार रवींद्र" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कुमार रवींद्र |अनुवादक= |संग्रह=आ...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

11:55, 30 अक्टूबर 2017 के समय का अवतरण

हमें याद है वह दिन
जब था
पूरा दिन रोमांस हुआ

एक कोठरी थी भीतर की
जहाँ देवघर था घर का
हुआ अचानक वह था, सजनी
मंदिर ढाई आखर का

तुमने पूजा था
देवों को
जिस मंतर से - ख़ास हुआ

पर्व हुआ था पूरा दिन वह
हमने देखा था अचरज
नीचे आँगन में चंदा था
ऊपर छत पर था सूरज

चौखट-चौखट
बजी पैंजनी
हर कमरा था रास हुआ

तुमने छुआ
सभी दरवज्जे बोले -
स्वागत है भौजी
खिड़की के पल्ले भी झूमे
हुईं हवाएँ मनमौजी

साँसों में साँसें
उलझीं थीं -
वह दिन अब इतिहास हुआ