भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"छवि उसकी / कुमार रवींद्र" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कुमार रवींद्र |अनुवादक= |संग्रह=आ...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

12:54, 30 अक्टूबर 2017 के समय का अवतरण

छवि उसकी
अब भी आँखों में बसी हुई है
 
सुबह-सुबह
पगडंडी पर वह हमें मिली थी
पहली-पहली किरण धूप की
तभी खिली थी
 
वही किरण
साँसों में अपनी धँसी हुई है
 
कनखी-कनखी हमें देख
वह हँसी अचानक
हमने भी ढाई आखर का
बुना कथानक
 
सबसे मीठी
वही रूपसी हँसी हुई है
 
उसी बरस सारी ऋतुएँ
त्योहार हुईं थीं
घर-बाहर सारी घटनाएँ
नेह-छुईं थीं
 
वही अनूठी छवि
अब भीतर फँसी हुई है