भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"आधा-परधा गीत हमारा / कुमार रवींद्र" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कुमार रवींद्र |अनुवादक= |संग्रह=आ...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

13:09, 30 अक्टूबर 2017 के समय का अवतरण

स्वीकारो, सखि
जैसा भी यह
आधा-परधा गीत हमारा

बाँची थी ऋतुगाथा हमने
तुम-सँग, सजनी, बरसों पहले
भीतर तक उजास व्यापे थे
देह-पर्व से हम थे बहले

क्षीरसिंधु से
सींचा तुमने
हमने किया उसे भी खारा

महानगर आ सीखी हमने
नये ज़माने की चतुराई
अंधे युग की ठगविद्या की
रह-रह देने लगे दुहाई

अब हिरदय में
हाट आ बसा
कहाँ सहेंजे नेह तुम्हारा

फूलों की पगडंडी थे दिन
वे भी जाने कहाँ बिलाये
झुर्री-झुर्री हुई देह में
नागफनी के हैं बस साये

आन देस
जा बसा देव वह
जिसका हमने मंत्र उचारा