भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"धागे / रचना दीक्षित" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रचना दीक्षित |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

12:16, 8 नवम्बर 2017 के समय का अवतरण

बाखबर से बेखबर होती रही,
समय की गठरी पलटती रही
रातों को उठकर जाने क्यों,
मैं अपनी ही चादर सीती रही
संस्कारों की कतरनें जोड़ी बहुत थीं,
फिर भी सीवन दिखती रही
अपनों की झालर बनाई सही थी,
जाने किसमें तुरपती रही
बातें चुन्नटों में बांधी बहुत थीं,
न जाने कैसे निकलती रहीं
ख़ुशी औ ग़म के सलमे सितारों में,
मैं ही जब तब टंकती रही
मिलाना चाहा रिश्तों को जब भी,
अपनी ही बखिया उधडती रही,
बेखबर से बाखबर होना जो चाहा,
रातों में समय को पिरोती रही
हाथों को मैंने बचाया बहुत,
पर अंगुश्तानो से सिसकी निकलती रही
सुराखों से छलनी हुई इस तरह,
आँखों में सुई सी चुभती रही
जितना भी चाहा बाहर निकलना,
धागों में उतना उलझती रही