भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"शीशा / सरस दरबारी" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सरस दरबारी |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKav...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
21:34, 15 नवम्बर 2017 के समय का अवतरण
एक अंतराल के बाद देखा
माँग के करीब सफेदी उभर आई है
आँखें गहरा गयी हैं,
दिखाई भी कम देने लगा है
कल अचानक हाथ काँपे
दाल का दोना बिखर गया-
थोड़ी दूर चली,
और पैर थक गए
अब तो तुम भी देर से आने लगे हो
देहलीज़ से पुकारना, अक्सर भूल जाते हो
याद है पहले हम हार रात पान दबाये,
घंटों घूमते रहते
अब तुम यूहीं टाल जाते हो
कुछ चटख उठता है-
आवाज़ नहीं होती
पर जानती हूँ
कुछ साबित नहीं रह जाता
और यह कमजोरी
यह गड्ढे
यह अवशेष
जब सतह पर उभरे
एक चटखन उस शीशे में बिंध गयी
और तुम उस शीशे को
फिर कभी न देख सके!