भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"धीरे धीरे रे मना / सरस दरबारी" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सरस दरबारी |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKav...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

21:45, 15 नवम्बर 2017 के समय का अवतरण

धीरे धीरे रे मना, धीरे सब कुछ होय
सदियाँ बीत गईं इसी इंतज़ार में
कि हाशिये से हटकर
एक मुकम्मल वजूद बन पाऊँ मैं,
कि जैसे तिल तिल जीती आई हूँ
तुम्हारे दिये दुखों में –
तुम भी जियो!

कि मुझे दिल समझो देह नहीं
कि मुझे पहचानों
धुरी हूँ मैं तुम्हारे घर की
तुम्हारे वंश की तारणहार हूँ ।
नागिन सी सदा उठ खड़ी हुई हूँ,
तुम्हारे और विपदाओं के बीच
पहचानो मेरी शक्ति
कि मैं शक्ति स्वरूपा हूँ
और अब भी नहीं मानते मेरी अहमियत
तो मैं तुम्हारा बहिष्कार करती हूँ
मुझे तुम्हारी नहीं,
तुम्हें मेरी ज़रूरत है
फिर भी तुम्हारे अहम को पोसा
कि चेत जाओगे अब!
पर तुम न चेते
मेरी दया को मेरी मजबूरी
और सहनशीलता को अपनी शक्ति समझा
जाओ कर लो दंभ उस शक्ति पर
हासिल कुछ भी न कर सकोगे।
तुम्हारी ताक़त रही हूँ मैं –
तुम्हारे दंभ के तेल को बाती बनकर
मैंने रौशन किया है –
जाओ नहीं बनती मैं वह बाती
प्रज्वलित कर लो अपना दंभ
कर सकोगे!