भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"पटाक्षेप के बाद / अनुराधा सिंह" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अनुराधा सिंह |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

18:21, 16 नवम्बर 2017 के समय का अवतरण

मैं इस समय की उपज
जब बोलने के लिए पूरे वाक्यों का इस्तेमाल
गैरजिम्मेदारी और अश्लीलता है
एक पूरी कविता लिखने का जोखिम उठाती हूँ अक्सर.
बेस्ट सेलर्स में ढूंढती हूँ
पटाक्षेप के बाद की कहानी

तीन चौथाई सदी पहले पंद्रह साल की ऐन फ्रैंक
भूख बीमारी और घुटन से लड़ते हुए मारी जा चुकी है
गांधी ने पता नहीं क्यों ‘हे राम’ कहा था
उन्हीं दिनों

मेरी बेटी ने दो रातों एक दिन के भीतर
‘द डायरी ऑफ़ अ यंग गर्ल’ पढ़ डाली है
ऐसे ही पढ़ी थी उसने एक बार महात्मा गाँधी की आत्मकथा
और तब से हलकान कर रखा है उसे
महारानी के भारत और हिटलर के जर्मनी ने
इसी बीच होलोकॉस्ट के दौरान भूख से मार दिए गए
यहूदी बच्चे की छोटी सी जैकेट
अमरीका के संग्रहालय में सजाने को सौंप दी गयी है
मेरे शहर की मजदूर सड़कों के बदन में गड्ढे पड़ गए हैं

बाक़ी सड़कें हैं अजगर की छाती सी काहिल चिकनी
गौरी नाम की औरत ने दक्षिण मुंबई की शीशे सी चमकती
गंगा के पाट सी चौड़ी सड़कें नहीं देखीं
जबकि ३४ साल पहले शहर की आंबेडकर चाल में
दत्तात्रेय जाधव के घर जन्मी थी व

नहीं पाती हूँ
मेरी बेटी के लिए ऐसी एक किताब
जिसमें डेढ़ महीने के बच्चे की मौत पर
यहूदी माँ बाप का विलाप लिखा हो
या यह कि बर्तन घिसती गौरी का
दक्षिण मुंबई की एक सड़क को न देख पाना भी
होलोकॉस्ट का ही हिस्सा है