भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"मुक़ाम / आनंद खत्री" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=आनंद खत्री |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKav...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
13:32, 6 दिसम्बर 2017 का अवतरण
इस धुएँ में महफूज़ हैं
कि शिद्दत से थे हम जिए
वीरानों में झुलस कर
ख़्वाबों को हम रोज़ सज्दा करते हैं
इस धुएँ में महफूज़ है
हर वो शाम, थे जिस पर गम सजे
महक इबादत में उठती है
लपटों से लिपटकर खिला करती है
इस धुएँ में महफूज़ हैं
कि बहुत शिद्दत से थे हम जिए....
बेख़ौफ़ बढता चल रहा था
शोलों पर यह कारवाँ
बेफिक्र सहर पर बिछी है
राख इसकी ए बे-ख़बर
एक अनकही टीस है
उससे सुलगकर लिपटकर
बेनाम नाबालिग़ मोहब्बत
हर शाम यहाँ एक क़र्ज़ अदा करती है
इस धुएँ में महफूज़ हैं
महक हर उस नक्श की
जो गुलिस्तान की ख़िलाफ़त में थे खड़े,
घडी गुज़र जाने के बाद
इस धुएँ में महफूज़ हैं
कि बहुत शिद्दत से थे हम जिए...