भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"घास के फूल / पंकज सुबीर" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पंकज सुबीर |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKav...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

17:09, 30 दिसम्बर 2017 के समय का अवतरण

तुमने देखे हैं कभी घास के फूल
शायद नहीं देखे हों
वैसे भी गुलाब के फूल देखने वाले
घास के फूल नहीं देखते
देखने की चीज़ भी नहीं हैं
घास के फूल
लेकिन क्या तुम जानते हो?
कि पूरी सुंदरता पाने के बाद भी
होते हैं बाँझ
तुम्हारे ये गुलाब के फूल
जबकि,
घास के फूल के गर्भ में
होते हैं बीज
आने वाले मौसम में फैलने वाली
हरियाली के बीज...