"एक महानगर / त्रिभवन कौल" के अवतरणों में अंतर
Sharda suman (चर्चा | योगदान) ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=त्रिभवन कौल |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
18:13, 26 जनवरी 2018 के समय का अवतरण
पेड़ों के झुण्ड, खम्बों की कतारें
सीमेंटेड सड़क,बेशुमार कारें
ठिठुरते बदन, थिरकते होंठ
जोर का ठहाका,भूख की दौड़
झूमते मदहोश, अधनंगे बदन
सीने से चिपकाए, खोखले स्तन
स्टार कल्चर, ज़िंदगी को आंके
कूड़े के ढेर, चंद निराश आँखें
गगनचुम्भी इमारतें, रंगीन मुलाकातें
झोपड़ पट्टी की खुली खुली रांतें
आकाश -धरती के मिलन में बाधक
जीव और जंतु के मिलेगें ग्राहक
क्लब, सिनेमा, काफी हाउस
सब को रिझाये मिकी माउस
त्रस्त व्यस्त जनता, मौत का डेरा
बेकारी, हड़ताल, दंगों का घेरा
राजनीतिक दांव पेच, धोखा मक्कारी
वादों में उलझी जनता बेचारी
उग्र अलगाव, आतंकवाद
अनगिनित घटनाएं,रखे कौन याद?
आभासी दुनिया, मोबाइल के झोल
भेड़िये के शरीर पर मेमने का खोल
सच्चाई से अधिक झूठों के तराने
राज करें जनता पर छोटे बड़े घराने
यह एक महानगर है, यहाँ शाइस्ता* कोई नहीं
इंसान सभी, इंसानियत सी अनुकूलता कोई नहीं
फिर भी यह एक महानगर है बहुत बड़ा शहर
आती है दुनिया देखने, चारों ओर से चारों पहर