"क्योंकि अपराधी हो तुम / वंदना गुप्ता" के अवतरणों में अंतर
Sharda suman (चर्चा | योगदान) ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=वंदना गुप्ता |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
17:31, 12 फ़रवरी 2018 के समय का अवतरण
जो स्त्रियाँ हो जाती हैं ॠतुस्त्राव से मुक्त
पहुंच जाती हैं मीनोपॉज की श्रेणी में
फ़तवों से नवाज़े जाने की हो जाती हैं हकदार
एक स्त्री में स्त्रीत्व होता है सिर्फ
ॠतुस्त्राव से मीनोपॉज तक
यही है उसके स्त्रीत्व की कसौटी
जान लो आज की परिभाषा
नहीं रहता जिनमे स्त्रीत्व जरूरी हो जाता है
उन्हें स्त्री की श्रेणी से बाहर निकालना
अब तुम नहीं हो हकदार समाजिक सुरक्षा की
नहीं है तुम्हारा कोई औचित्य
इच्छा अनिच्छा या इज्जत
नहीं रहता कोई मोल
बन जाती हो बाकायदा महज संभोग की वो वस्तु
जिसे नहीं चीत्कार का अधिकार
फिर कैसे कहती हो
ओ मीनोपॉज से मुक्त स्त्री
हो गया तुम्हारा बलात्कार?
आज के प्रगतिवादी युग में
तुम्हें भी बदलना होगा
नए मापदंडों पर खरा उतारना होगा
स्वीकारनी होगी अपनी स्थिति
स्वयंभू हैं हम
हमारी तालिबानी पाठशाला के
जहाँ फतवों पर चला करती हैं
अब न्याय की भी देवियाँ
क्योंकि
अपराधी हो तुम स्त्री होने की
उससे इतर
न तुम पहले थीं
न हो
न आगे होंगी
फिर चाहे बदल जाएँ
कितने ही युग
नहीं बदला करतीं मानसिकताएँ
स्त्रीत्व की कसौटी
फतवों की मोहताजग़ी
बस यही है
आज की दानवता का आखिरी परिशिष्ट