भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"चीखो चीखो चीखो / वंदना गुप्ता" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=वंदना गुप्ता |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

18:25, 12 फ़रवरी 2018 के समय का अवतरण


आओ चलो
गढ़ें एक चीखों का संविधान
कि
चीखें अप्रासंगिक तो नहीं
बना डालें चीखों को ज़िदों का पर्याय
ये समय है
चीखों की अंतरात्मा को कुरेदने का
एक दुर्दांत समय के साक्षी बनने से बेहतर है
चीखो चीखो चीखो
कि
जिन आवाज़ों में दम होता है
वो ही पहुँचती हैं अर्श तक
आज मेरी चीख तेरी चीख से तेज कैसे की प्रतियोगिता नहीं
आज जितनी तेज चीख
उतना साष्टांग दंडवत करने का नियम है
तो फिर करो एक जिद खुद से
चीखना महज क्रिया या प्रतिक्रिया नहीं
चीखना जरूरत है
मेरी तुम्हारी
इसकी उसकी
चीखना बिना मोल भाव की रंगोली है
एक घड़घड़ाहट ही काफी है बादलों को छाँटने को


चीखो
कि चीख भी एक अभिव्यक्ति है
और आज के युग में
चीख का प्रेत करता है जब अट्टहास
आत्महत्या भी बन जाती है चीख का पर्याय

नहीं हैं हम तराजू के किसी भी पलड़े में भारस्वरूप
बस संतुलन का काँटा बन
करो चीखों को सार्थक
युग परिवर्तन के इस दौर में
निकासी का अपरूप हैं चीखें

अवसाद या घुटन का शिकार होने से बेहतर है चीखना