भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"सलेटी हवा / ज्योत्स्ना मिश्रा" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ज्योत्स्ना मिश्रा |अनुवादक= |संग्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

14:14, 27 फ़रवरी 2018 के समय का अवतरण

हवा किसी तूफ़ान के बाद के
सन्नाटे की तरह सलेटी है
मैं अपनी पथराई आँखों में
सुकून का सुरमा पारना चाहती हूँ
पलकें ज़िद्दी हैं
किसी इंतज़ार की तरह

किरची किरची ढह रहा है चाँद
रौशनी सुबकियों की मानिंद, टुकड़ों में आती है
बेचैनी की किश्तें ख़त्म नहीं होतीं
अमावस के आकाश को देखकर
अनुमान लगतीं हूँ
तुम्हारी तरफ बादल छँट गए होंगे
और ज़्यादा कोशिश करके
गिनती हूँ बची खुची धडकनें
ये अब तुम्हारे नाम से दुगुन तिगुन नहीं होतीं
न जाने क्यों?
जब शिखर गलते हैं
नदियाँ किनारे तोड़ती ही हैं
मगर कभी झीलें बन जातीं हैं
किसी पहाड़ की अनाम तन्हाई में
जहाँ कभी कोई सैलानी नहीं जाता