"पूरे चाँद की बातें / ज्योत्स्ना मिश्रा" के अवतरणों में अंतर
Sharda suman (चर्चा | योगदान) ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ज्योत्स्ना मिश्रा |अनुवादक= |संग्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
14:28, 27 फ़रवरी 2018 के समय का अवतरण
उस पूरे चाँद की बातें
अगर आज अमावस में
करूँ भी तुमसे
तो भी तुम समझ नहीं पाओगे
इसलिए जाने दो
बस आँखें बंद करो और महसूस करो
सख्त गर्मियों की शाम
उतरते दिन में उतरती
रातरानी की खुशबू
आषाढ़ के हरे रंग में
डूबी हुई एक नदी की
मुस्कराहट
सर्दियों का कोई
नर्म फिसलता-सा लम्हा
जो अभी हाथ में था
अभी छूट गया
मैंने जो गीत लिखा था
कभी सिर्फ़ तुम्हारे लिए
ओस के आखरों में
धूप निकली तो धुंधला हो गया
अब अगर पढ़ाना भी चाहूँ
तो शायद पढ़ न सको
इसलिए जाने दो...
ऐसा करो
साँसों को ज़रा रोक कर
सुनो
सुदूर बांसवनों से आते
हवाओं के सॉनेट
माज़ी के
किसी ताल में कंकड़ फेंको
और देखो
वृत्तों आवृत्तों में गुनगुनाती यादें
और कभी दिल करे तो
हौले से फुसफुसा कर
लेना मेरा नाम
देखना कविता मिलेगी
मैं न भी मिलूँ तो क्या
कविता मिलेगी