भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"तुम्हारा पीठ / श्वेता राय" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=श्वेता राय |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKav...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

16:41, 3 मार्च 2018 के समय का अवतरण

तुम्हारी पीठ
विश्व की सबसे प्रचीनतम
संस्कृति के उद्घोष की भूमि है

जिसपर मान्यताओं की ईटों से सभ्यताओं की दीवारें
विधिगत चुनी गई हैं

यहाँ पर
भिन्न भिन्न दायित्वों की समतल सड़कें
एक दूसरे को समकोण पर काटती हुई यूँ बिछी हैं
कि सम्पूर्ण जीवन रीतियों के
सुनियोजित जाल में बंधा सा लगता है

तुम्हारी पीठ के मध्य में
स्थापित है
कुँए से जल निकालने की प्राचीन विधियाँ
जिनके किनारे पर स्थित है आकांक्षाओं के स्नानागार

ये एक नहीं
अपितु बहुचरण में जानती हैं
ओढ़ने, ओढ़ाने
बिछा ने और बिछ जाने की कलाएं

हाथी दांत की तरह मजबूत तुम्हारी पीठ
हो जाती है
मनकों सी हल्की
जब इसको छूता है कोई प्रेमिल स्पर्श

पीढियां गुजारती हैं
इनपर उकेरते हुए अपना नाम
सदियां थक जाती हैं इनपर से बुहारते हुए
न मिटने वाले काम

अविचलता
अडिग

स्वंय की पूर्णता के लिए ये सतत रहती हैं संघर्षरत

इनकी पहचान
प्रयाग के प्रशस्ति स्तम्भ सी है
जिस पर खुदा हुआ है
एक सम्पूर्ण जीवन वृत..

यहाँ फैले हुए हैं
यश अपयश के शिलालेख

ये वो तटबन्ध हैं
जो देते हैं नदियों को खुल कर बहने की आज्ञा
जिन्हें गाहे बगाहे लील भी जाती हैं वही नदियां

युद्ध में करनी होती हैं इसकी सुरक्षा
और प्रेम में
ये नाखूनों से होकर लहूलुहान
जानते हैं लिखना संकल्प पत्र
समर्पण का

ये धरती के विपरीत
जानते हैं आसमान को उठा लेना
तो आसमान के सम्मुख
ये देते हैं ओट धरा को

तुम्हारी पीठ पर
पाँव टिका कर हौसलों को मिलती है उड़ान

तुम्हारी पीठ पर
धूनी रमा नव किसलय
सीखते हैं हवा की सवारी

तुम्हारी पीठ
बस तुम्हारे लिए नही है आरामगाह,
जिसे जमीन से टिका तुम आँख में भरते हो आसमान

तुम्हारी पीठ
तुम्हारी प्रेयसी के लिए सागर का वो ओर छोर है
जिसे वो अपने दोनों बाँहों में भर
समझती हैं स्वंय को
धरा की अकूत संपदा की मालकिन, जो है

अमोल
अनमोल
अमूल्य

बताओ भला!

कौन सी स्त्री नही चाहेगी
यूँ सागर के हाहाकार को बाँध लेना...

【पुरुष सौंदर्य】