भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"पुनर्नवा / मुक्ता" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मुक्ता |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <po...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

11:14, 2 अप्रैल 2018 के समय का अवतरण

औरत की स्मृतियों से मिट रही है चिड़ियों की चहचहाहट
चमेली, जुही, चंपा, हरसिंगार की गंध
भोर उगते ही बजने वाला रहट का स्वर
टटके महुए का स्वाद, ‘उगहु सूरज मन ’ की आस
औरत को पुलकित नहीं करता
गिलाफ पर फूल काढ़ते हुए कोई आत्मीय चेहरा
औरत को भयभीत करते हैं चेहरे
चेहरों पर उगे नख दंत
पगडंडियों से राजपथ तक फैले नाखून
खरोंचों नें मिटा दी हैं स्मृतियाँ

औरत तय करती है पानी, मिट्टी, धूप से अपना रिश्ता
औरत की पुनर्नवा देह सृजित करती है
सूर्य-मन, चिड़ियों का गान, कुसुम गंध।