भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"बर्तनों पर कविता / शैलजा सक्सेना" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शैलजा सक्सेना |अनुवादक= |संग्रह= }} {...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

08:50, 5 अप्रैल 2018 के समय का अवतरण

आज मेरे हाथों ने लिखी
चमकते हुये बर्तनों पर एक कविता,
साफ़ फर्श ने गाये कुछ गीत,
झाड़न, पौंछा, झाडू गुनगुनाने लगे कुछ नज़्में,
पर्दों और खिड़कियों ने की वाह-वाह!

कविता रचने का अहसास बहा
हथेलियों और कंधों की नसों के बीच से
घर के कोने-कोने तक…

कौन कहता है कि कविता
केवल कागज़ पर रची जाती हैं?