भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"परछाईं / रामदरश मिश्र" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामदरश मिश्र |अनुवादक= |संग्रह=मै...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

15:36, 12 अप्रैल 2018 के समय का अवतरण

जल हो या थल
विकट सुनसान हो या जन-रव-गुंजित बस्ती
सड़क हो या गली
फूलों का हँसता लोक हो या काँटों का चिड़चिड़ा विस्तार
और कोई साथ हो, न हो
यह तो साथ लगी रहती है
सुबह को जैसे ही धूप निकलती है
यह मेरे साथ हो लेती है-
कभी लघु आकार में, कभी दीर्घ आकार में
मैं जब भी अकेलेपन की अनुभूति से गुज़रता हूँ
यह कहती है-
”मैं हूँ न
और देखो मैं पराई नहीं हूँ
तुम्हारा ही प्रतिरूप हूँ“
जब रात होती है
तब यह मुझे अकेला छोड़ जाती है
विश्राम की गोद में सपने देखने के लिए
और कहती है-
”कल यात्रा में फिर मिलूँगी दोस्त!“
-6.9.2014