भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"चमक / रामदरश मिश्र" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामदरश मिश्र |अनुवादक= |संग्रह=मै...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

15:40, 12 अप्रैल 2018 के समय का अवतरण

जौहरी की बेटी की शादी में
कवि का किशोर पौत्र भी सम्मिलित था-
अपनी दादी केसाथ
वह भौचक सा देख रहा था
सेठानियों के अंग-अंग पर लदे आभूषण
अपने घर तो उसने
स्त्रियों को सादे वेश में ही देखा था
कुछ देर उसके भीतर ऊहापोह मचा रहा
फिर उसे न जाने क्यों सूझी
बोल उठा-
”दादीजी, इन सेठानियों के जेवरों की चमक
मेरे दादा जी की कविताओं की चमक के आगे
कुछ भी तो नहीं हैं“
दादी खुश हो आईं
बोलीं ‘जुग जुग जियो मेरे लाल
ऐसी ही उज्ज्वल भावनाओं के साथ“
और झुक कर माथा चूम लिया।
-12.4.2012