भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"एक बचपन यह भी / रामदरश मिश्र" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामदरश मिश्र |अनुवादक= |संग्रह=मै...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

16:01, 12 अप्रैल 2018 के समय का अवतरण

आज मतदान करके लौटा तो
दरवाजे़ पर कुर्सी डालकर बैठ गया
ग़रीबों के हित में किये गये
अनेक राजनीतिक दलों के वादे मन में गूँज रहे थे
उनके द्वारा दिखाये गये सपने कल्पना में तैर रहे थे
देखा-
चीकट फटे कपड़े लपेटे
मैले शरीर वाले तीन कबाड़ी बच्चे सामने से जा रहे थे
कई कुत्ते उनके पीछे-पीछे भूँक रहे थे
मैंने डाँट कर कुत्तों को भगाया
और बच्चों से पूछा-
”तुम लोग अपने साथी बचपन को जानते हो?“
”ऊ कौन है?“ एक ने कहा
”रात को सपने देखते हो?“
”ऊ का होता है?“ दूसरा बोला
”आज तुम्हारे लिए मतदान हो रहा है जानते हो?
”ऊ का चीज है?“ तीसरा बोला
वे जाने लगे तो
पाँव में ठोकर खाकर एक गिर पड़ा
दोनों उसे उठाने लगे
तब तक एक प्रत्याशी नेता की कार गुज़री,
और उसमें से एक गाली उछली-
”अबे सूअर के बच्चो, हटो रास्ते से“।
-7.2.2015