भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"कहो! / रामेश्वरलाल खंडेलवाल 'तरुण'" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामेश्वरलाल खंडेलवाल 'तरुण' |अनुव...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

16:24, 12 अप्रैल 2018 के समय का अवतरण

पातालपानी (इन्दौर) करे झरने और पहलगाम (कश्मीर) के नाले की
मिली जुली याद में।
मौन क्यों हो!
उठो, उठो, बढ़ो,
गुंजान, बीहड़, पहाड़ी पंथ की ऊँचाइयों से-
जल-प्रपात बनकर
सिर के बल पड़ो!

अंग-भंग कराओ, घुटने तुड़ाओ,
नुकीली चट्टानों से टकराओ,
मन-चाहा फेनिल जीवन-संगीत पाओ!
कराहो, दहाड़ो, टीसें भरो,
हाहाकार करो,
झरने से बहो,
चुप न रहो!

सारी धरती निर्जीव बर्फ़ की चट्टान सी पड़ी है, दीन-
गीत और झंकार-हीन!
उसमें पलाश-राग से दहो
शून्य और जड़ता की छाती चीर कर कुछ कहो!
अरे-
न छिपाओ, न छिपाओ,
प्राणों के तार में जो अरुण झंकार है-
ओठों के पीछे जो अनन्त विस्तार है-
लेखनी की नोक में जो ताबड़तोड़ ज्वार है-
उसे हरहराते, धड़धड़ाते बहाओ,
बाहर लाओ!

जीवन का यह लाल-लाल,
दहकता-लहकता,
चीखते स्वर्ण-सा अंगार-
एक क्षण में बुझ जायगा!
जीवन-महानल के विद्युत्-गृह से जुड़ा यह तार-
देखते ही देखते चुक जायगा!
‘मुहूर्तं ज्वलित श्रेयो न च धूमायितं चिरम्’
ले आओ धधकाते, बाहर-
जो है प्राण का दीप्ततम, स्वर्णतम, भव्यतम!

कन्धारी अनार के दानों सी उषाओं से,
केसरिया सन्ध्याओं से,
जामुनियाँ घन-घटाओं से,
कोई सी भी भाषा लो, स्वर लो, रंग लो,
त्यौरी लो, तेवर लो, तरंग लो;
देखो, एक क्षण भी मत चूको-
जीवन की जड़ वंशी के छिद्रो में-
तपते ताँबे-से प्राण फूँको!
गदराये यौवन की हरी-भरी सुरभित साँस-से गहगहो-
कुछ कहो!

बिजली की वेगवान्
खींचकर कुंचित स्वर्ण-रेखा ज्योतिप्राण,
शुक्र-तारकाक्षरों में दीप्त-
लिखो रे लिखो
जीवन का कनक-गीत!