भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"निर्झर / रामेश्वरलाल खंडेलवाल 'तरुण'" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामेश्वरलाल खंडेलवाल 'तरुण' |अनुव...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

17:41, 12 अप्रैल 2018 के समय का अवतरण

छट पड़ा मैं तो शिखरों से बेकाबू जलधार-सा,
आँखों में सागर के सपने, पग में कुछ अंगार-सा!
रोम-रोम मेरी काया का आघातों से चूर है,
बड़ा मजा है-रागिनियों से जीवन-पथ भरपूर है!
लाल उषा-सी छलक रही है मुझसे जीवन-चेतना,
अपने ही सौरभ से मेरी नस-नस में उत्तेजना!
मेरी ठुमकें, मेरे तोड़े निरख रहा आकाश है,
अतल समुद्रों के कूलों को मेरी आज तलाश है!
डेढ़ पसलियों की बिजली क्या जानेगी गतिशीलता?
मेरा पीड़ा का आँधी के नव पल्लव को क्या पता?
शिखर-सिन्धु की खूँटी वाला जीवन, सुदृढ़ सितार है,
अति झंकृति से टूट पड़े जो-मेरा तन, वह तार है!
विजन-वल्लरी सा रहने दो मुझको बेपरवाह सा,
टेसू-वन की तप्त लालिमा का मैं मूर्त प्रवाह-सा!
जीवन मेरा तप्त लौह की तरल-तरंगित धार-सा,
मस्ती से बहने दो मुझको पर्वत के शृंगार-सा!
मत समझो मुझमें बस केवल लहरें, बुदबुद, झाग हैं-
देख सको तो देखो कितनी अरुण-बैंगनी आग है!