भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"जीवन का दीप / रामावतार यादव 'शक्र'" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामावतार यादव 'शक्र' |अनुवादक= |संग...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

10:46, 14 अप्रैल 2018 के समय का अवतरण

अपने मानस के मन्दिर में जीवन का दीप जलाता मैं।

1.

सपनों को लेकर बड़ा हुआ,
सपनों को लेकर जीता मैं।
क्या कहूँ कि किसकी इच्छा से
नित घोर हलाहल पीता मैं।
खोकर सारी सुधि सोच रहा-
”मैं कौन कहाँ से आया हूँ“।
अंतस में कसक-कोष अपारे,
फिर भी हूँ अब तक रीता मैं।

आँसू के पावन फूलों से पूजा का थाल सजाता मैं।
अपने मानस के मन्दिर में जीवन का दीप जलाता मैं।