भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"फैंटेसी / सुनीता जैन" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुनीता जैन |अनुवादक= |संग्रह=यह कव...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

18:41, 16 अप्रैल 2018 के समय का अवतरण

उसने घर के सारे दरवाजे
खिड़की, रोशनदान
अलमारी के पल्ले और
संदूकों के ढक्कन खोल दिए हैं

बाहर से आई हवा और धूप के साथ
वह भी आगन्तुक-सी अन्दर आई है
देख रही है कि ऐसा क्या था जिसने
पैंतीस वर्ष तक
चादर को बिस्तर पर रखा
पटड़े को रसोईघर में,
कुर्सी को बैठक में रखा?
पर्दों को ब्रैकेट पर
और तस्वीरों को
कीलों पर टाँगे रखा?

वह सोच रही है क्या सच ही
इतने काल यहाँ यह घर था?
या कविताओं-सा ही कुछ
कल्पित, कुछ फैंटेसी था!