भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"रच दे माँ / सुनीता जैन" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुनीता जैन |अनुवादक= |संग्रह=यह कव...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

19:31, 16 अप्रैल 2018 के समय का अवतरण

रच दे माँ, हाथों में मेहँदी
मेहँदी ज्यों ताँबे के जैसी
दमके बदली सूरज ऊपर
छाकर कोई शाम

और शाम को चैत मास की
चुपके-चुपके रंगोली से
फूल खिलें साँसों में जैसे
महके उनका नाम

भर दे माँ, आँखों में काजल
काली सूर्यमुखी के मन-सी
अँज दे मेरी आँख तो देखूँ
देख के जिनको जन्म-जन्म की
थिरक गयी पहचान