भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"कौन होगा वह पुरुष / सुनीता जैन" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुनीता जैन |अनुवादक= |संग्रह=यह कव...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
19:40, 16 अप्रैल 2018 के समय का अवतरण
कौन होगा वह पुरुष
जो मुझे झुका ले
या गर्व से
झुक जाये मेरे सामने
कहाँ होगी
वह शैया
जो सुला ले
या झूल जाये मेरे प्रमाद में
तू जो ज्ञाता है
जन्मदाता,
तू दे जवाब
आ समा मुझको
या मुझमें समा ले।