भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"शाम वाली डाक से ख़त / नईम" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नईम |अनुवादक= |संग्रह=पहला दिन मेर...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

23:28, 13 मई 2018 के समय का अवतरण

शाम वाली डाक से ख़त
आज आया प्यार का।

यह सुबह, वह शाम
कटते कट गए, बीसों बरस,
आज अपने आप पर
आया मुझे बेहद तरस;

क्या कभी होगा हरा फिर
ठूँठ यह कचनार का?

हो गए जो धूल
उनको फ्रेम करवाया नहीं,
भूलकर भी भूल से
वह नाम दुहराया नहीं;

फर्क़ भी जाता रहा
शनिवार या रविवार का।

है बहुत सम्भव इसे पूँजूँ
मगर बाँचूँ नहीं,
फिर कसौटी पर स्वतः को
मैं कसूँ, जाँचू नहीं;

एक कंकड़, जल हिले थिर
भय भरे है ज्वार का।