भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"पथ पर जो मिला / नईम" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नईम |अनुवादक= |संग्रह=पहला दिन मेर...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

23:31, 13 मई 2018 के समय का अवतरण

पथ पर जो मिला-
सोते से जगा दिया,
गले से लगा लिया;
चाहे फिर जो भी हो-
शबरी या शिला।

अपनों से ठगा गया,
अनुभव ही जुड़ा नया;
फिर भी विश्वास बंधु
तनिक नहीं हिला।

बाज़ारों-हाटों से,
ले-देकर काँटों से,
जूड़े में खोंस दिया
फूल जो खिला।

आए सीधे चढ़ाव
मंजिल जैसे पड़ाव,
किसी से नहीं मुझको-
शिक़वा या गिला।
पथ पर जो मिला!