भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"जाने कब बौराए आम / नईम" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नईम |अनुवादक= |संग्रह=पहला दिन मेर...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
23:36, 13 मई 2018 के समय का अवतरण
जाने कब बौराए आम टिकोरे लेंगे-
जाने कब नीम गाछ में कोंपल फूटेगी?
बचे-खुचे पात खड़खड़ाते पीपल के,
शाखों में फूल कहाँ आए सेमल के;
साँझ के पखेरू परवश फलकें मूँद रहे-
पंक्ति यह अंधेरे की जाने कब टूटेगी?
आए द्वारों पर तो धूल उड़ाते झौंके,
जाने-पहचाने घर जैसे कुत्ता भौंके;
हाथों में मेरे दो नन्हे पतवार बंधु
घाटों से नौका पर जाने कब छूटेगी?
सूनी माँगें, सपने सूने, गोदें सूनीं,
होती ये रात चौगुनी, पीड़ा दिन-दूनी;
कोलाहल में डूबी मौसम की शहनाई
ऋतु-कन्या दुल्हन बन, जाने कब रूठेगी?
जाने कब बौराए आम टिकोरे लेंगे-
नीम गाछ में कोंपल जाने कब फूटेगी?