भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"चलो कहीं सतपुड़ा / नईम" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नईम |अनुवादक= |संग्रह=पहला दिन मेर...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

10:16, 14 मई 2018 के समय का अवतरण

चलो कहीं सतपुड़ा
कहीं विंध्याचल हो लें।

लगातार होते रहना केवल पठार-सा,
महज मर्त्तवानों में होना ये अचार-सा।

इस हालत को आखिर कब तक भोगेंगे हम?
ठहरे हुए जलों से बेहतर
बादल हो लें।

कभी-कभार, कहीं होने के खोजें अवसर,
शब्द सार्थक हो न सकें तो हो लें अक्षर;

रहें न मात्र प्रतीक्षित मौसम की फिराक में-
सन्नाटों से बेहतर हम
कोलाहल हो लें।

कहाँ हो सका महज ताप्ती और नर्मदा-सा हो लेना?
जुटा न पाई यात्राएँ ये, सस्ता महँगा चना-चबेना।

अपने तईं न हो पाए हम तनिक ढंग से
रमतूलों-से बजें
कहीं पर मादल हो लें।