भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"भरे पेट को पानी / नईम" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नईम |अनुवादक= |संग्रह=पहला दिन मेर...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

10:43, 14 मई 2018 के समय का अवतरण

भरे पेट को पानी,
भूखे को दे रोटी-मौला दे! दाता दे!!

धरती और अकाश न माँगूँ,
या ईश्वरीय प्रकाश न माँगूँ;
माँगे हूँ दो गज ज़मीन बस,
मैं शाही आवास न माँगूँ;

पाँवों को पनही,
परधनियाँ मोटी-झोटी-
सिर को साफा, छाता दे!

मज़हब नहीं भीख का कोई,
भीख न होती ब्राह्मण भोई।
अमरीका, यूरोप भले दे-
होती नहीं दूध की धोई।

इनके पाँसे हैं
तो हैं हम उनकी गोटी-
हमंे हमारा त्राता दे!

नियम युद्ध के दफ़्न हो गए,
पुरखे जाने कहाँ सो गए?
युद्ध क्षेत्र में खड़े हुए दिन,
कृष्ण न जाने कहाँ खो गए?

स्वजन पड़ौसों में
बैठे भर रहे चिकोटी,
शबरी और सुजाता दे।