भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"आप आए तो आइए भीतर / नईम" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नईम |अनुवादक= |संग्रह=पहला दिन मेर...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

15:44, 14 मई 2018 के समय का अवतरण

आप आए तो आइए भीतर
ऐसी जल्दी भी क्या है जाने की-
जाइए कुछ न कुछ तो खा-पीकर।

यूँ तो फुर्सत किसे, कहाँ मिलती,
हर कली वक्त पर नहीं खिलती;
पेड़ के पेड़ झूमते थे कभी-
अब कोई शाख तक नहीं हिलती।

फर्क पड़ता नहीं ज़रा-सा भी
झुनझुनूँ द्वार आए या सीकर।

वक़्त का यूँ मिजाज ठीक नहीं,
मौत मिल जाए किंतु भीख नहीं;
अपने ताबूत अपने कंधों पर
कोई शामिल नहीं, शरीक नहीं;

जंगलों से ही जब रसाई नहीं-
हों तो हों ये चिनार वो कीकर।

इस्तगासे में क्या बुना जाए,
शोर बरपा है क्या सुना जाए?
भीड़ आ जाए जब दुआरों पर
किसको छोड़ा, किसे चुना जाए?

जिनकी कल हैसियत थी हँसों-सी
आज लगते बटेर या तीतर।
आप आए तो आइए भीतर।