भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"रखे हुए माथे पर महादेश / नईम" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नईम |अनुवादक= |संग्रह=पहला दिन मेर...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

15:49, 14 मई 2018 के समय का अवतरण

रखे हुए माथे पर महादेश, महाकाल,
सुनो जी वीर विक्रम, सुनो अगिया बैताल!

दूध का धुला कोई, आसन या सिंहासन,
बचा नहीं! सत्ता के साये में दुःशासन;
सँकरे गलियारों से संसद तक सरेआम।
द्रौपदियों की अस्मत करते बैठे हलाल।

फूस समझ चर लेते क्या होता हासिल,
अपने हाथों फूँक रहे घर, अंधे जाहिल;
धर्म और ईमान थोक के भाव बेचते-
मनुश्रद्धा की क़ीमत, आँक रहे हैं दलाल।

कूट रहा छाती अतीत क्यों, वर्तमान गुम,
पता नहीं किन मुल्क़ों में है आगत की दुम;
क़फ़न चुराने, गड़े हुए मुर्दे उखाड़ने में-
है अपनी हिम्मत के आगे किसकी मजाल?

रखे हुए माथे पर महादेश, महाकाल,
सुनो वीर विक्रम, सुनो अगिया बैताल!