भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"रात की शक्लें / नईम" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नईम |अनुवादक= |संग्रह=पहला दिन मेर...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

16:00, 14 मई 2018 के समय का अवतरण

रात की शक्लें, दिनों की सूरतों से
आजकल बिल्कुल जुदा हैं।
आइए दो-चार हों उन मूरतों से
मान बैठीं जो खु़दा हैं।

आज अपने आपसे हमको शिकायत,
आशियाँ अपना लगे जैसे विलायत;
हैसियत पूछो न अपनी
बूँदभी हम नहीं, केवल बुदबुदा हैं।

चाँद-सूरज इन दिनों खंडित-विभाजित,
श्वेत काला सभी कुछ कृष्णाय अर्पित;
धर्म की ईमान की खबरें न आईं
मुद्दतों से गुमशुदा हैं।

धूल से अर्जित करे है स्वर्ण-चाँदी,
रात-भर में राजरानी हुई बाँदी;
आज दिन मातम मनाने को विवश हैं
और रातें ग़मजदा हैं।