भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"मेरा पता छोड़कर / नईम" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नईम |अनुवादक= |संग्रह=पहला दिन मेर...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
16:09, 14 मई 2018 के समय का अवतरण
मेरा पता छोड़कर मुझको
पूछ रहे हैं वो ग़ैरों से।
अंधे दिशा बताएँगे क्या-
पूछ रहे वो क्यों बहरों से?
मेघदूत के ठौर ठिकाने
पूछ रहे क्यों कालिदास से,
पूछो शिप्रा, बेत्रवती से,
पूछो धरती से अकाश से;
जान सकेंगे क्या गंगा को
मिलकर हम उसकी नहरों से?
अगर क़ौम की खोज-ख़बर
वो सचमुच लेना चाह रहे हैं,
शिद्दत से गर अपने बूते
वो स्वदेश को थाह रहे हैं;
उन्हें थाहना था गाँवों को
पूछ रहे वो क्यों शहरों से?
लिखा वल्दियत सहित मिलेगा
नाम उधारी के खातों में।।।
या खै़राती अस्पताल की
लगी हुई लम्बी पाँतों में।
हारीं, थकीं हुईं यात्राएँ-
बँधी हुईं होगी पैरों से।
मेरा पता छोड़कर मुझको
पूछ रहे हैं वो गै़रों से।