भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"विरल होते जा रहे / नईम" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नईम |अनुवादक= |संग्रह=पहला दिन मेर...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

16:11, 14 मई 2018 के समय का अवतरण

विरल होते जा रहे संवाद के पल,
विरल होते जा रहे ये पेड़-जंगल।

इस सदी के मुसलसल, जी हाँ मुसलसल,
हादसे हैं, हैं नहीं संयोग केवल।
रोज की ताज़ा ख़बर ये सुर्खियों में-
कहीं पर बैनर हुए तो कहीं लेबल।

सृष्टि की नायाब कृति इस आदमी को-
बचा रह जाए सुरक्षित तनिक भूतल।

आदमी ही क्यों अकेला, ये चराचर,
हैं अगर वो कहीं पर अनुरक्त होंगे,
मात्र सत्ता ही नहीं वातावरण में,
मौन भाषा ही सही, अभिव्यक्त होंगे;

राह में रोड़ा बनी सत्ता व्यवस्था-
प्रगति का हर चरण कर जाता अमंगल।

आदमी की इयत्ता संवाद से है
और सत्ता आदमी की जंगलों से,
खो न जाए इन घनी आबादियों में
अन्यथा हो जाएँगे हम कंगलों-से;

बने रहने दो हमारे भ्रम सलोने-
बचे रहने दो हमारे हिये वत्सल।

विरल होते जा रहे संवाद के पल
विरल होते जा रहे ये पेड़-जंगल।